आपसी भाईचारे से देश की एकता और अखंडता को मिलती है मजबूती – संतोष बकाल
जश्ने ईद मिलादुन्नबी सेंट्रल कमेटी द्वारा महाभंडारा और स्नेहमिलन समारोह

चांदा ब्लास्ट प्रतिनिधी. राजेंद्र मर्दाने
वरोरा :_ आपसी भाईचारे और सामूहिक सहभागिता से ही देश की एकता और अखंडता को मजबूती मिलती है, उक्त प्रतिपादन वरोरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष बकाल ने किया. जश्ने ईद मिलादुन्नबी सेंट्रल कमेटी वरोरा तालुका द्वारा ईद- ए – मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में स्थानीय कामगार चौक के जनता बेकरी स्थित परिसर में भव्य महाभंडारा और स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौकेपर बतौर प्रमुख अतिथी के रुप में वे बोल रहे थे.
कार्यक्रम में विधायक करण देवतले, कृषि उपज मंडी समिती के सभापती डॉ. विजय देवतले, माजी नगराध्यक्ष गजानन मेश्राम आदी प्रमुखता उपस्थित थे.
बकाल ने आगे कहा कि, जब समाज में नफरत, धार्मिक वैमनस्यता जैसे तत्व पनप रहे हो, तब इस तरह के आयोजनों से समाज में प्रेम, शांति और सामाजिक सौहार्द का वातावरण निर्मित होता है. उन्होंने वरोरा शहर को ” भाईचारे का शहर” बताते हुये ऐसे आयोजनों की महत्ता पर बल दिया
विधायक देवतले ने खुले दिल से की सराहना
विधायक देवतले ने भी कमेटी के प्रयासो कि खुले दिल से सराहना की और कहा कि, वरोरा में सभी धर्मो और समुदायों के बीच प्रेम और सौहार्द बना रहना, यहाँ की सामाजिक समरसता के दर्शाता है.
इस अवसर पर अन्य गणमान्य लोगों ने भी उक्त उपक्रम की सराहना की.
शरबत स्टॉल आयोजकों का हुआ सन्मान
पिछले कुछ वर्षों से वरोरा में ईद- ए – मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में विशाल भंडारे का आयोजन एका परंपरा बन चुका है. हर साल की तरह इस वर्ष भी ईद- ए – मिलादुन्नबी जुलूस डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक के दरगाह परिसर से प्रारंभ हुआ. नगर के मुख्य मार्ग से मार्गक्रमण करता हुआ जुलूस आखिरमें जहिरुद्दीन चिश्ती दरगाह परिसर में पहुंचा. तत्पूर्व शहर के विभिन्न राजनैतिक संगठनो और संस्थाओं द्वारा शहर में विभिन्न स्थानोंपर शरबत, पानी, नाश्ते आदी के स्टॉल लगाकर जगह जगह पर जुलूस का स्वागत किया गया था. समाजसेवा के इस कार्य में जुटे आयोजकों को मंच पर आमंत्रित कर पुष्पगुच्छ, शाल व भेट वस्तू देकर विशेष रुप से सन्मानित किया गया.
हर वर्ग की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर राजनितिक दलो के नेता विधायक करण देवतले, रमेश राजूरकर, मुकेश जीवतोडे, प्रवीण काकडे, विलास नेरकर, जयंत टेमुर्डे वैभव डहाणे, डॉ. सागर वझे, पूर्व नगराध्यक्ष विलास टिपले, अहेतेशाम अली, पूर्व नगर परिषद सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता छोटुभाई शेख, राजेंद्र मर्दाने, सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता जयंत ठाकरे, अकील अख्तर, बंडू देऊळकर, राहुल देवडे, अकबर अली वरोरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष बकाल, डीबी इन्चार्ज सहा. पुलिस निरीक्षक शरद भस्मे, उलेमा, पत्रकारगण और विविध सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी आगंतुकों का आयोजकों द्वारा पारंपारिक स्वागत कर उन्हे मंच पर विशेष रुप से सन्मानित किया गया.
सामुहिक रुप में भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण
शहर में शुक्रवार को ईद – ए – मिलादुन्नबी का पर्व पुरे अकीदत और श्रद्धा से मनाने के बाद मंगलवार को भव्य भंडारा हुआ. इस में परिसर के हर वर्ग, धर्म और समुदाय के लोगों ने बढ – चढकर भाग लिया. भंडारे में हजारों लोगों ने सामुहिक रुप से एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया. जिससे वरोरा में आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता की मिसाल फिर एक बार प्रस्तुत हुई.
प्रस्तावना में अशफाख शेख ने कहा कि, कार्यक्रम आयोजन का उद्देश आपसी भाईचारे को बढावा देना है.
कार्यक्रम का संचालन राहील पटेल ने किया. आभार शाहिद अख्तर ने माना.
आयोजन में विशेष योगदान
आयोजन की सफलता में सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारी इकबाल शेख, शाबान शेख, मुश्ताक अली, जमील शेख, मोईन काजी, पाशा काजी, मोहम्मद शेख, अशफाक शेख, अयुब खान, बशीर भाई, नसीम भाई, बबन भाई, दाऊद खान, नदीम शेख, आरीफ शेख, शाकीर शेख, इरफान रंगरेज, शाहिद अख्तर आदी का विशेष योगदान रहा.