ग्रामीण वार्ताताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

सेवाग्राम अस्पताल के कर्मचारियों के साथ उपोषण पर बैठे आमदार राजेश बकाने

सेवाग्राम अस्पताल प्रशासन कर्मचारियों की जायज मांग जब तक नहीं पूरी करेगा वे भी अनशन करेंगे

चांदा ब्लास्ट प्रतिनिधी. अविनाश नागदेवे

 सेवाग्राम अस्पताल के तांत्रिक ज्ञान कर्मचारी और लेबोरेटरी असिस्टेंट दिनांक 21जनवरी से अपनी विविध न्यायोचित मांगों के लिए अनशन कर रहे है अनशन कर रहे कर्मचारी और सेवाग्राम आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिष्ठाता डॉ अजय शुक्ला के बीच इससे पूर्व भी अपनी विविध मांगों को लेकर उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई अनशनकर्ता सुमेध पाटिल,शोहेब खान प्रियंका पाटिल उपस्थित थे उस समय उपविभागीय अधिकारी दीपक करंडे ने भी उपोषण कर रहे कर्मचारीयो की न्यायोचित मांग का संज्ञान लेने की सेवाग्राम आयुर्विज्ञान महाविद्यालय को निर्देश दी थी.

किंतु किसी भी प्रकार का प्रशासन का सकारात्मक व्यवहार नहीं दिखाई देने से आज इस संपूर्ण मामले में उस समय नया मोड़ आया जब पुलगांव देवली के आमदार राजेश बकाने ने उपोषण मंडप को भेट दी और उपोषण कर रहे कर्मचारियों के साथ खुद को शामिल करते हुए स्वयं भी उपोषण पर बैठ गए उनके साथ मिलिंद भेड़ें थे और उनसे मिलने पहुंचे अस्पताल के डिन डॉ. अजय शुक्ला को साफ तौर पर कह दिया कि जब तक आप इन कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को पूर्ण नहीं करते तब तक वे भी इनके साथ अनशन करेंगे डॉ अजय शुक्ला ने प्रशासन द्वारा हुई गलती के लिए क्षमा याचना की किंतु आमदार पंकज बकाने ने कहा हमारा उद्देश्य आपसे क्षमा मंगवाना नहीं है केवल उपोषण कर रहे सभी उपोषण कार्य कर्ताओं की मांग को मान्य करे.

शेअर करा

Related Articles

Back to top button
कॉपी करू नये