ग्रामीण वार्ताताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

नगर परिषद की अनदेखी पर सवाल, खुले शौचालय और नाली से वार्ड 3 के नागरिक त्रस्त

चांदा ब्लास्ट

घुग्घुस :_ नगर परिषद घुग्घुस के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3, ग्रेस स्कूल मार्ग क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। एक ओर खुले शौचालय से नागरिकों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी ओर खुली नाली दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है। इन दोनों गंभीर समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी गुलफाम रियाज खान ने अलग-अलग तिथियों पर नगर परिषद के मुख्याधिकारी को लिखित अर्ज सौंपे हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से नागरिकों में आक्रोश है।

23 सितंबर 2025 को दिए गए अर्ज में गुलफाम रियाज खान ने स्पष्ट किया है कि उनके मकान के पास खुले में शौचालय होने के कारण आसपास के नागरिकों, खासकर महिलाओं और बच्चों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में दुर्गंध फैली रहती है और अस्वच्छ वातावरण के चलते बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा समस्या के समाधान के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया, जो प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है।

इसी तरह, 3 फरवरी 2025 को दिए गए एक अन्य अर्ज में वार्ड क्रमांक 3 की ग्रेस स्कूल मार्ग पर स्थित खुली नाली को लेकर गंभीर चिंता जताई गई थी। यह नाली पूरी तरह खुली होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई है। नाली में गंदगी जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रामक बीमारियों का जोखिम भी लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई बार मौखिक शिकायतों के बावजूद नगर परिषद ने आंख मूंदे रखी।

नागरिकों का सवाल है कि जब लिखित अर्ज देकर समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, तो फिर कार्रवाई में इतनी देरी क्यों? क्या किसी बड़ी दुर्घटना या बीमारी फैलने के बाद ही नगर परिषद जागेगी? खुले शौचालय और असुरक्षित नाली जैसी समस्याएं सीधे जनस्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी हैं, फिर भी प्रशासन की निष्क्रियता चिंताजनक है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द खुले शौचालय को हटाकर वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई और नाली को ढंकने या अंडरग्राउंड करने की कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि नगर परिषद प्रशासन आलोचनाओं के बाद भी नींद से जागता है या फिर वार्ड 3 के नागरिकों को यूं ही समस्याओं के बीच जीने के लिए छोड़ दिया जाएगा।

शेअर करा

Related Articles

Back to top button
कॉपी करू नये