स्व. सुशीला देवी दीक्षित स्मृति में आश्रय छात्रावास हेतु किचन सामग्री प्रदान

चांदा ब्लास्ट
डॉ.हेडगेवार जन्मशताब्दी सेवा समिति चंद्रपुर के आश्रय छात्रावास, चंद्रपुर में हिंदी विभाग द्वारा स्व. सुशीला देवी दीक्षित जी की पुण्य स्मृति में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन आश्रय छात्रावास में किया गया, जिसमें छात्रावास हेतु किचन सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर विभागीय शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं डॉ हेडगेवार सेवा समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति जी की आरती उद्घोष और आरंभिक वंदना के साथ हुआ। स्वागत भाषण में स्व. सुशीला भाभी जी के शिक्षण, समर्पण और प्रेरणादायी व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए कहा गया कि उन्होंने हिंदी विभाग को मातृत्व, मार्गदर्शन और ममता से सींचा। आज उन्हीं की स्मृति में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए यह सहयोग समर्पित किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सचिव अधिवक्ता आशीष धर्मपूरीवार,सदस्य श्री वसंत जी थोटे तथा सर्वोदय शिक्षण मंडल के सह सचिव डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित ,सरदार पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एम काटकर उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। सभी ने स्व. सुशीला देवी दीक्षित जी के प्रेरक व्यक्तित्व को नमन करते पुष्पांजलि अर्पित की।
अतिथि उद्बोधन में सचिव, धर्मपुरीवार ने समाजसेवा के महत्त्व को रेखांकित किया। श्री वसंत जी थोटे ने कहा कि यह आयोजन “संवेदना और समर्पण” की सशक्त मिसाल है। वहीं डॉ. कीर्तिवर्धन दीक्षित ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “समर्पण की यह परंपरा” ही विभाग की पहचान है।
कार्यक्रम में हिंदी विभाग के प्राध्यापक डा. सुनीता बनसोड, प्रा. डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, डॉ. पुष्पांजलि कामडी, प्रा. रीता पाठक, प्रा. प्रणिता गडकरी और प्रा. अश्विनी साकिनाला के साथ विभाग के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
समापन में यह संदेश दिया गया कि — “जो दिया दूसरों के लिए जलता है, वही जीवन को अर्थ देता है।” स्व. सुशीला देवी दीक्षित जी का जीवन इसी भावना का प्रतीक रहा है।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल ने किया। सभी अतिथियों, संस्था के सदस्यों, हिंदी विभाग के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।