महामार्ग पर ‘द बर्निंग कार’ _ चालक की सूझबूझ से बडा हादसा टला
आनंदवन चौक में 'हुंडई अल्काजर' कार आग में स्वाहा

चांदा ब्लास्ट प्रतिनिधी. राजेंद्र मर्दाने
वरोरा : चंद्रपुर – नागपुर महामार्ग पर वरोरा – आनंदवन चौक परिसर में शुक्रवार दोपहर करीब २.२५ बजे के दौरान अचानक एक ‘हुंडई अल्काजर ‘कार धधक उठी. देखते ही देखते आग का गोला बन गयी. आग बुझाने के लिये दमकल को बुलाया गया मगर आग की लपटो में कुछ ही मिंनटो में पुरी कार जलकर स्वाहा हो गई. गनीमत यह रही की, चालक की सूझबूझ के कारण सभी सवार समय रहते बाहर निकल आए और बडा हादसा टल गया. महामार्ग पर ‘ बर्निग कार ‘ से यातायात थोडे समय के लिये प्रभावित रहा.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सफेद रंग की ‘हुंडई अल्काजार’ कार क्र. एम एच 31 एफ. यू . 6673 चंद्रपुर से नागपुर जा रही थी. वरोरा के रत्नमाला चौक से निकलने के बाद चालक को कार के इंजिन से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. कार नयी ही थी, इंजिन से निकलता हुया धुआं खतरनाक हो सकता है, इस बात का संज्ञान लेते हुये चालक ने तत्काल सुरक्षित स्थान को देखते हुये कार आनंदवन चौक के किनारे रोकी. जहां सामने पुलिस के बॅरीकेट लगे थे. चालक ने गाडी से उतरकर देखा तो इंजिन से जोर से धुआं निकल रहा था और देखते ही देखते आग भडकने लगी. चालक ने कार में सवार गाडी के मालिक और उनके दोस्त को तत्काल गाडी से बाहर निकलने को कहा. कार से महत्वपूर्ण सामान के साथ कार में सवार दोनो बाहर निकले. कार आग का गोला बन गयी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही चौक परिसर में भारी भीड जमा हो गयी. परिसर में जमी भीड़ तथा महामार्ग से गुजरते वाहन में सवार लोग ‘बर्निंग कार’ का नजारा देखने और मोबाईल में व्हिडिओ और तस्वीरें कैद करने लगे. बताया जाता है कि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दमकल के लिये फोन लगाया, सूचना मिलते ही नगर परिषद दमकल घटनास्थल पर पहुंची, तदपश्चात जीएमआर और वर्धा पावर कंपनी की दमकल वाहन भी बुलाये गये. दमकल कर्मी द्वारा आग पर काबू पाया गया परंतु सफेद रंग की ‘हुंडई अल्काजर’ कार आग में स्वाहा हो गयी. गाडी के अवशेष देखकर आग की भयानकता का पता लगाया जा सकता है. आग के बाद मिंनटो में आलीशान कार भंगार बन गयी. क्रेन की सहायता से कार को वरोरा पुलिस स्टेशन परिसर में ले जाया गया.
कार नागपुर के प्रसिद्ध सी.ए. की बतायी जा रही है. वे काम के सिलसिले में चंद्रपुर आये थे. चंद्रपुर से वापस लौटते समय आनंदवन चौक में यह घटना घटी. गनीमत है की आग के कारण कार के दरवाजे लॉक नही हुये, वरना कार से निकलना मुश्किल हो जाता.
आग की घटना से महामार्ग पर यातायात प्रभावी रहा. वरोरा यातायात पुलिस और राज्य महामार्ग पुलिस ने अपनी भूमिका बखुबी निभाई. आगे की कारवाई वरोरा पुलिस कर रही है.