ग्रामीण वार्ताताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

घुग्घुस में 33 केवी केबल बिछाने के काम पर उठे सवाल

पूर्व उपसरपंच ने PWD को सौंपा निवेदन

चांदा ब्लास्ट

घुग्घुस : घुग्घुस परिसर में चल रहे 33 केवी विद्युत केबल बिछाने के कार्य पर पारदर्शिता व गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए हैं। ग्राम पंचायत घुग्घुस के पूर्व उपसरपंच सुधाकर गणपतराव बांदुरकर ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग (PWD) पांढरकवडा/वणी के उपअभियंता को एक निवेदन सौंपकर इस कार्य की तात्काळ चौकशी करने की मांग की है।

निवेदन में बताया गया है कि करंजी-वणी-घुग्घुस-पडोली मार्ग पर स्थित म्हातारदेवी घुग्घुस सब स्टेशन से लेकर मुगोंली तक 33 केवी केबल बिछाने का काम किया जा रहा है। यह कार्य फिलहाल WCL स्टेडियम और सुभाष नगर कॉलनी के सामने प्रगति पर है।

पूर्व उपसरपंच बांदुरकर ने कार्य में दो प्रमुख खामियों की ओर ध्यान दिलाया है:

1. केबल को मात्र 1 से 1.5 फुट की गहराई में बिछाया जा रहा है, जो कि PWD और विद्युत विभाग की निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुरूप नहीं है।

2. जिस स्थान पर केबल बिछाई जा रही है, उसी क्षेत्र में पहले से ही नगर परिषद व WCL कॉलनी की मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन मौजूद है। इससे भविष्य में जलापूर्ति बाधित होने की आशंका जताई गई है।

जनहित में बांदुरकर ने मांग की है कि संबंधित विभाग द्वारा इस कार्य की तकनीकी रूप से जांच की जाए और सुनिश्चित किया जाए कि यह कार्य नियमों के अनुसार पूर्ण गहराई व सुरक्षित दूरी बनाकर किया जा रहा है। साथ ही पाइपलाइन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की भी अपील की गई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार के कार्य यदि नियमों की अनदेखी करते हुए जल्दबाजी में किए गए तो भविष्य में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में संबंधित विभागों से समय रहते कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

शेअर करा

Related Articles

Back to top button
कॉपी करू नये