ताज्या घडामोडी

सामान्य रुग्णालय दवाखाने को सुपर मल्टी स्पेशलिटी दवाखाना बनाने एवं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज वर्धा में ही बनाए

प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो बेमुद्दत अन्नत्याग उपोषण आंदोलन किया जाएगा

चांदा ब्लास्ट प्रतिनिधी. अविनाश नागदेवे

     सेवा में मांग एवं नम्र निवेदन सादर है कि वर्धा जिला वर्धा शहर महात्मा गांधी जी के नाम से जाना जाता है वर्धा शहर में Government Medical College बनाने का शासन एवं प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया है एवं प्रस्ताव पास किया गया है महोदय मांग है कि महात्मा गांधी जी के नाम से Government Medical College वर्धा शहर मैं ही बनाया जाए.

महोदय वर्धा जिला एवं शहर का जो मैंन सामान्य रुग्णालय दवाखाना है दवाखाने मैं सुविधाएं न होने के कारण पिछले कहीं वर्षों से शहर तालुका ग्रामीण क्षेत्र की आम सामान्य सभी जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इस संदर्भ में कई वर्षों से जिलाधिकारी मार्फत मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आरोग्य मंत्री इनको लिखित पत्र निवेदन दिया गया एवं भेजा गया फिर भी शासन एवं प्रशासन की तरफ से कोई भी ध्यान नहीं दिया गया.

शासन एवं प्रशासन हर साल जनता से आरोग्य कर टैक्स वसूल करती है जनता के उन पैसों का शासन एवं प्रशासन वर्धा जिले का एवं शहर का मैंन सामान्य रुग्णालय दवाखाने को सुपर मल्टी स्पेशलिटी दवाखाना बनाने के लिए निधि मंजूर करके सही उपयोग करें, सामान्य रुग्णालय दवाखाने को लगकर पुरानी जिला परिषद की जगह को सामान्य रुग्णालय दवाखाने को दे ताकि बड़ा सुपर मल्टी स्पेशलिटी दवाखाना बन सके वर्धा जिला एवं शहर की जनता को अच्छे से अच्छी सभी आरोग्य सुविधाएं मिल सके ऐसी सुविधाएं उपलब्ध करने की कृपा करें, भारत सरकार की खुद की जिम्मेदारी है कि देश के सभी नागरिकों के लिए अच्छे अस्पताल एवं अच्छी आरोग्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की यह भारत सरकार की जिम्मेदारी एवं कर्तव्य भी है.

उपरोक्त विषय में लिखे मुताबिक हमारी संघटना की शासन एवं प्रशासन से मांग है कि महात्मा गांधी जी के नाम से Government Medical College वर्धा शहर में ही बनाएं एवं सामान्य रुग्णालय दवाखाने को जल्द से जल्द सुपर मल्टी स्पेशलिटी दवाखाना बनाने का प्रस्ताव पास करें शासन एवं प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हमारी संघटना वर्धा जिला अधिकारी कार्यालय के सामने 12 दिसंबर 2023 को बेमुद्दत अन्नत्याग उपोषण आंदोलन किया जाएगा इसकी नोंद करने की कृपा करें.

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नये