हिंदी सिटी हाइस्कूल चंद्रपुर के भूतपूर्व छात्र मिले 37 साल बाद

चांदा ब्लास्ट
हिंदी सिटी हाइस्कूल चंद्रपुर के भूतपूर्व छात्रों का एक दिवसीय सम्मेलन हाल ही में चंद्रपुर में सम्पन्न हुआ। 1989 बैच के होनहार छात्र एवं वर्तमान में हिंदी सिटी हाइस्कूल में ही कार्यरत सलिल महाजन ने बड़ी मेहनत से 1989 बैच के छात्रों को ढूंढ ढूंढ कर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया। देश के विविध क्षेत्रों में बसे सभी छात्रों को ढूंढ ढूंढ कर ग्रुप बनाने में उन्हें पूरा साल लग गया। फिर सभी छात्रों ने मिलकर सम्मेलन आयोजित कर 37 साल बाद स्नेह सम्मेलन के बहाने मिलने का निश्चय किया।
इस स्नेह सम्मेलन में देश भर में फैले छात्र दूर दूर से आकर सम्मिलित हुए एवं अपने बचपन की यादें ताजी की एवं एक दूसरे दोस्त जब 37 साल बाद एक मेक को देख रहे थे तो पहचान भी नहीं पा रहे थे। कुछ खुशी कुछ मस्ती दिन भर मस्ती, विविध गेम्स, आदि से होते हुए स्नेह भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में भूतपूर्व छात्र मनोज तालेरा, सलिल महाजन, योगेश तालेरा, विनोद शर्मा, राजेश चोरडिया, अनूप चौधरी, शकील, वीरेंद्र शाह, असगर अली, कृष्णा कुंडू, प्रवीण राय, नितिन कपूर, राजेश जैन, शशि ठक्कर, तिरुपति पोलसवार, राखी मेहता, रेशमासेठ, अल्पा मेहता, मीरा मंडल, सविता पॉल, संगीता धुत, रेणु जैन आदि ने काफी मेहनत कर कार्यक्रम को सफल बनाया.