Sudarshan Nimkar
ग्रामीण वार्ताताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

सफल रही प्रथम कार्यसमिति विदर्भ प्रादेशिक सभा एवं पिकनिक ‘उमंग’

विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन का आयोजन

चांदा ब्लास्ट

विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की प्रथम कार्यसमिति सभा हुई जिसका उदघाटन विद्या चांडक, काटोल ने किया।कार्यक्रम प्रभारी मीना सांवल जबकि समापन अतिथि लीला टावरी, नागपुर थीं।

प्रदेश की कार्यसमिति सभा का दो दिवसीय आयोजन लहर फार्म हाऊस, धामना, नागपुर में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सुषमा बंग ने अपने उद्बोधन में समाज में उत्पन्न नई समस्याओं पर प्रकाश डाला । उनके निराकरण के लिए सभी ने प्रयत्न करना है यह कहा। सचिव प्रतिवेदन प्रदेश सचिव नीलिमा मंत्री ने रखा ।कोषाध्यक्ष प्रेमा बंग ने आय-व्यय का ब्यौरा दिया। संगठन मंत्री कल्पना भूतड़ाने ग्राम स्तर तक संगठन बनाने पर बल दिया।प्रचारमंत्री सुनीता मल्ल ने समाज के साथ-साथ अन्य तक हमारे कार्यों का प्रचार करने का आह्वान किया।

मीना सांवल ने कार्यकता बहनों से कहा आपसे ही संगठन मजबूत होगा। पूर्व अध्यक्ष तारा ने अपने आशीर्वाचन में कहा कि प्रदेश इसी तरह कार्य करें। उषा करवा ने सांची की राष्ट्रीय कार्यक्रम में हम सभी राष्ट्रीय सदस्य बहनो ने जाना चाहिए क्योंकी प्रदेश की जीत आप सभी बहनों की जीत है।

प्रमुख अतिथि विद्या चांडक ने कहा कि हम समाज बहनों को और ज्यादा कार्य करने के लिये आगे बढ़ना है। नारी संदेश संपादिका शीला टावरी ने नारी संदेश के प्रथम अंक का विमोचन करवाया और अपने विचार रखे। अकोला जिला द्वारा कपड़े की ५00 थैली का वितरण और अकोला जिला की दर्पण पुस्तक का विमोचन किया गया।

सभा में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य नीलिमा चांडक, काटोल भी उपस्थित रहीं। दो दिवसीय आयोजन में शरद पूर्णिमा महोत्सव, करवा चौथ पर जिला अध्यक्षा सचिवा के लिये चांद चकोर बन करवाचौथ की पूजा करते हुये संदेश मिले जिसमे नागपुर जिला ननद-भाभी की जोड़ी बन द्वितीय स्थान पर रहा। सभी कार्यसमिती बहनों के लिये तरंग तराना मनोरंजन गेम तीन राउंड में खिलाया गया। अंताक्षरी राउन्ड, ट्रेजर हन्ट राऊंड, बाम्बे टूगोवा राउंड के साथ ९ बहनों का एक ग्रुप बनाकर उल्ल्हास  लहर, जोश, मौज, आनंद ग्रुप में प्रथम पुरस्कार उल्हास ग्रुप को मिला जिनका बहुत सुंदर संयोजन उपाध्यक्ष विद्या लद्दड, सहसचिव सुनंदा लढ़े ने किया। कार्यक्रम सहायक नागपुर जिला अध्यक्ष प्रगति माहेश्वरी व सचिव मीनू भट्टड,निशि सांवल व पूनम झंवर ने अपना सहयोग किया।

समापन समारोह में अखिल भारतीय से लेकर विदर्भ स्तर ऑनलाइन ली गई प्रतियोगिता जैसे सातुटी तीज विडियो बनाओ, कहानी लेखन प्रतियोगिता आजादी के ७७ वर्ष में पारिवारिक फोटो का राष्ट्रीय स्तर पर सहभागियों को पुरस्कार दिए गए। सभा का संचालन नीलिमा मंत्री, समापन सभा का संचालन कल्पना भूतड़ा, सुनीता मल्ल ने किया। आभार लक्ष्मी भट्टड़ ने माना। नागपुर जिला से लक्ष्मी राठी, कांता चांडक,किरण मूंधड़ा, आशा दुजारी, नीता सारडा, सावित्री पचीसिया,वैजयंती माहेश्वरी आदी की उपस्थिति रही।

शेअर करा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कॉपी करू नये