ग्रामीण वार्ताताज्या घडामोडीमहाराष्ट्र

कनिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह प्रोग्राम आयोजित किया गया

चांदा ब्लास्ट प्रतिनिधी. अविनाश नागदेवे

पोहणा के विकास विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के कनिष्ठ लिपिक श्री.विजयराव यारवार जी.के सेवानिवृत्ति पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्धाटन विकास विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री.एम. आर.साबळे,और अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती की पुजा करके दिपप्रज्वल किया गया..

विकास विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय पोहणा के कनिष्ठ लिपिक श्री.विजयराव यारवार जी के सेवानिवृत्ति पर सम्मान

समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का सुत्रसंचालन शिक्षक शिरसीकर सर ने किया.समारोह का उद्धाटन कार्यक्रम के अध्यक्ष व  विकास विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य श्री.एम.आर.साबळे, कृष्णाजी कुबडे,जेष्ठ शिक्षक श्री एन.एन सातारकर सर,श्री.नांदूरकर सर, सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलीत

किया व कार्यक्रम के अध्यक्ष व विकास विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य एम.आर साबळे सर ने कनिष्ठ लिपिक  श्री.विजयराव यारवार जी.को शाल शिरफळ और आदि सामान भेट कर सम्मानीत करते हुए कनिष्ठ लिपिक के विशिष्ट गुणों की चर्चा की. समारोह उक्त अतिथियों के अलावा

कहि शिक्षक व शिक्षीका जैसे कि श्री कोल्हारकर सर,श्री निमजे सर, श्री तेलंग सर, कुमारी ठाकरे मॅडम,कुमारी कुडमते मॅडम, कु राऊत मॅडम, कु इंगोले मॅडम, उमाटे मॅडम, श्री कानकाटे जी और आदि ने सबोधित किया

ईस समय बडे संख्या में स्कूल के  विद्यार्थी मौजूद थे प्रोग्राम का सूत्रसंचालन श्री शिरसीकर सर ईन्होंने किया तो  आभार प्रदर्शन कुमारी कुडमते मॅडम ने किया..

शेअर करा

Related Articles

Back to top button
कॉपी करू नये